झारखण्ड में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, कार ने 17 लोगों को रौंदा, 3 की मौत

86

रांची – झारखंड के पलामू में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने 17 लोगों को रौंद दिया. हादसे में तीन की मौत हो गई और 14 अन्‍य घायल हैं. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी मच गई. वहीं, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा कार को भी जब्त कर लिया गया है. इस हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.

ये घटना सोमवार रात की है. पलामू जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत बरांव गांव में सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर मंदिर के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.कार्यक्रम देखकर लोग घर लौट रहे थे, तभी शाहपुर-गढ़वा मुख्य मार्ग पर चढवना के पास तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने सड़क के किनारे चल रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.

इस हादसे में नरसिंहपुर पथरा के वशिष्ठ महतो के पुत्र उदल प्रसाद चौरसिया और उनके पोते रोहित कुमार व कोटा गांव निवासी मधु मेहता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. कार की टक्कर से 14 अन्य लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद चालक एक किलोमीटर आगे कार छोड़कर फरार हो गया.

सूचना मिलने के बाद चैनपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कार जब्त कर ली गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here