जमशेदपुर – भोजपुरी सिनेमा जगत के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अपनी पॉलिटिक्स में पावर सियासी दलों को दिखा चुके हैं. इसलिए वह एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने का मन बना चुके हैं. लिहाजा, पवन सिंह विधायक बनने की राह पर निकल पड़े हैं. इसका सीधा सा मतलब हुआ कि पवन सिंह सांसद तो नहीं बन पाएस लेकिन विधायक बनने के लिए वह जोर लगाएंगे! इतना ही नहीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं.
दरअसल, पवन सिंह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. झारखंड के जमशेदपुर में 4 मार्च, 2025 दिन मंगलवार को पवन सिंह ने कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब वह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) से चुनाव लड़ने के सवाल पर पवन सिंह ने कहा था कि समय बताएगा, फिलहाल वह कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कह सकते. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी जीत से ज्यादा उनकी हार की चर्चा हो रही है.
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि वह रोहतास से चुनाव लड़ेंगी. ज्योति सिंह चुनाव लड़ने के लिए लगातार लोगों से मिल रही हैं. पवन सिंह की पत्नी ने कहा है कि अभी किस दल के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी ये तय नहीं हुआ है. मगर, कई दलों से बातचीत चल रही है.
बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है. इससे पहले मई 2024 में बीजेपी ने भोजपुरी स्टार से नेता बने पवन सिंह को एनडीए से पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ काराकाट लोकसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया था.