SDF BHARAT – इसे संयोग कहें या राजनीति का तकाजा कहें कि जिन राजीव गांधी ने मणिशंकर अय्यर को राजनीति का ककहरा सिखाया अब दशकों बाद वही मणिशंकर अय्यर राजीव गांधी को अनपढ़ बता रहे हैं. हुआ यह कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे मणिशंकर अय्यर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह दो बार फेल हुए थे इसके बावजूद उन्हें प्रधानमंत्री बना दिया गया. अय्यर का यह बयान सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया. कांग्रेस के ही नेताओं ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की जबकि बीजेपी ने इस मौके का फायदा उठाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.
असल में मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने इसे “बेतुका” करार देते हुए कहा कि राजीव गांधी देश के महान नेता थे. उन्होंने सूचना तकनीक के क्षेत्र में क्रांति लाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी सराहना होती थी. अय्यर कभी खुद को उनका करीबी बताते थे. ऐसे में उनसे इस तरह की टिप्पणी की उम्मीद नहीं थी.
वहीं बीजेपी ने इस मुद्दे को लगभग लपकते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने अय्यर के इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि सच्चाई अब सामने आ रही है. वीडियो में अय्यर कहते दिख रहे हैं कि कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में फेल होना मुश्किल होता है, क्योंकि वहां छात्रों को पास करवाने की कोशिश की जाती है. लेकिन राजीव गांधी वहां भी फेल हो गए. इसके बाद उन्होंने इम्पीरियल कॉलेज लंदन में दाखिला लिया जहां वह फिर असफल हुए. मुझे तब भी आश्चर्य था कि ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है?