भागलपुर – बिहार के भागलपुर में नाबालिग से तीन दिन तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. दरअसल नाबालिग से एक युवक ने दोस्ती का झूठा नाटक किया और फिर कई दोस्तों ने मिलकर जबरन उसके साथ दरिंदगी की. पीड़िता को पहले कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिला दी जाती थी और शोर ना हो इसके लिए उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया जाता था और तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजा दिया जाता था इतना ही नहीं पीड़िता के शरीर में कई जगह नाखून के निशान भी मिले थे.
मामला शहर के जोग्सर थाना क्षेत्र का है. नाबालिग से गैंगरेप के बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपियों को पोक्सो एक्ट की धारा सहित अन्य कई धाराओं में केस दर्ज किया है. वहीं अभी तक सात आरोपियों में से 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक अभी भी फरार चल रहा है.
नाबालिग पीड़िता ने बताया कि वह 25 अगस्त को सैंडिस कंपाउंड घूमने गई थी. वहां उत्कर्ष और अभिषेक पहुंचे. इसके बाद बहला फुसलाकर सैंडिस कंपाउंड के समीप अपने फ्लैट पर ले गए और वहां दोनों ने उसके साथ पहले दुष्कर्म किया और उसके बाद हमें डरा धमका कर आदमपुर घाट रोड स्थित अभय और अभिषेक के फ्लैट पर ले गया. वहां उन लोगों ने पहले से ही प्लान बना रखा था और वहां राइडर अभिषेक एलेक्स उर्फ अभिषेक कुमार मौजूद थे.
नाबालिग ने आगे बताया कि उन लोगों को देख हम विरोध भी करना चाहे लेकिन उन लोगों ने जबरन मेरी कई गंदी फोटो और वीडियो बना ली. उसके बाद कोल्ड ड्रिंक पीने को दी फिर सभी ने मेरे साथ गैंगरेप किया. यह गैंगरेप लगातार 25 अगस्त से तीन स्थानों पर मेरे साथ इन लोगों ने किया है. वहीं पीड़िता ने कहा जब मैं शोर मचाने लगती थी तो मेरे मुंह में कपड़ा ठूंस दिया जाता था और तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजा दिया जाता था ताकि बाहर मेरी आवाज न जाए.
आदमपुर स्थित निरंजन कुमार यादव के मकान में आरोपियों ने किराए पर फ्लैट लिया था. उसी मकान से पुलिस ने पीड़िता को बरामद किया था. वहां से भी कई आपत्तिजनक सामान व नशे का सामान और बेड पर दुष्कर्म के नमूने को इकट्ठा किया गया है.
एसएसपी आनंद कुमार ने सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की और इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु जोग्सर थाना इंचार्ज रंजीत कुमार समेत अन्य पुलिस टीम को लगाया. इसके बाद मामले का पर्दाफाश हुआ.पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार बांका जिले के गालीमपुर निवासी कुंदन कुमार मोहनपुर निवासी करण कुमार महमदपुर निवासी आदित्य कुमार और नवगछिया के खरीद निवासी अभय कुमार समेत छह को जेल भेज दिया है.