झारखंड में चली तबादला एक्सप्रेस, 14 आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, जानें किसको कहां मिली पोस्टिंग

44

रांची -झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इस आदेश के बाद प्रतीक्षारत अरवा राजकमल खान निदेशक बन गए हैं. उन्हें इसके अलावा उद्योग विभाग में निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है. स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की ओर से सोमवार देर शाम अधिसूचना जारी हो गई थी

अधिसूचना के अनुसार खान निदेशक अमित कुमार को रांची नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा उन्हें रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.गोड्डा के उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा को कृषि निदेशक बनाया गया है.अपर सचिव स्वास्थ्य शशि प्रकाश झा को निदेशक समाज कल्याण की जिम्मेदारी मिली है. झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी,जेएसएलपीएस में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की जिम्मेदारी पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत संदीप सिंह को सौंपी गई है.निदेशक समाज कल्याण भुवनेश प्रताप सिंह को जैप आईटी का सीईओ बनाया गया है. संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास घोलप रमेश गोरख को संयुक्त सचिव वित्त विभाग बनाया गया है. आदिवासी कल्याण आयुक्त के पद पर अपर सचिव कल्याण विभाग अजय नाथ झा को पदस्थापित किया गया है. निबंधक सहयोग समितियां के पद पर  सीईओ जेएसएलपीएस सूरज कुमार को पदस्थापित किया गया है।खेलकूद निदेशक पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत सुशांत गौरव को बनाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here