इंजीनियर परीक्षा में पेपर लीक करने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार, नालंदा से हुई गिरफ्तारी

42

 झारखंड में जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति परीक्षा का पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड दीपक श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत सिलाव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में छिपा हुआ था. झारखंड से गई पुलिस टीम ने बिहार पुलिस की मदद से उसे पकड़ा. उसकी गिरफ्तारी के दौरान गांव के कई लोगों ने विरोध भी किया. बिहारशरीफ सिविल कोर्ट में पेशी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया जा रहा है.

बता दें कि राज्य में जूनियर इंजीनियरों के 1289 पदों पर नियुक्ति के लिए बीते साल 3 जुलाई को झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) की ओर से परीक्षा ली गई थी. इसके बाद में यह बात सामने आई थी कि इस परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. इसके बाद आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जेएसएससी ने इस मामले में राज्य भर से कई शिकायतें मिलने के बाद रांची के नामकुम थाने में बीते साल 15 जुलाई को एफआईआर दर्ज करायी थी.

इस मामले में डीजीपी के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई. टीम अब तक उड़ीसा के एक शख्स रंजीत कुमार और पटना के विद्यापुरी निवासी अभिषेक कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जांच के दौरान पाया गया कि नालंदा का दीपक श्रीवास्तव इस मामले का मास्टरमाइंड है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी. इस मामले में पेपर सेट करने वाली एजेंसी की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here