मुजफ्फरपुर की संकल्प यात्रा में मुकेश सहनी की दहाड़, सोया हुआ शेर था निषाद समाज, अब जग गया है’

54

मुजफ्फरपुर – बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. मुजफ्फरपुर के विभिन्न स्थानों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस यात्रा में विभिन्न स्थानों पर मुकेश सहनी ने उपस्थित लोगों के हाथ में गंगाजल देकर अपने हक और अधिकार तथा समाज की लड़ाई लड़ने के लिए संघर्ष करने का संकल्प दिलवाया. वीआईपी प्रमुख सहनी ने आज की यात्रा भूप नारायण सिया निरंजन कॉलेज, चंद्रहटी से शुरू की. इसके बाद यह यात्रा तुकी, केरमा मैदान, कुढ़नी, बाजी बुजुर्ग, देदौर हाट होते हुए मुशहरी तक पहुंची.

मुकेश सहनी ने भीड़ के बीच दहाड़ते हुए कहा कि सोया हुआ शेर था निषाद समाज, अब जग गया है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने चार विधायकों को पैसे के बल पर खरीद कर इस भ्रम में था कि मुकेश सहनी समाप्त हो जाएगा, लेकिन उसे पता नही कि जब समाज के लोग रक्षा के लिए तैयार हो और साथ देने के लिए खड़े हों तो किसी प्रकार का डर नही होता है. उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि संविधान में मिले वोट के अधिकार को पहचानने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करें.

उन्होंने कहा कि आज हमलोगों के संघर्ष का ही परिणाम है कि कल जहां निषाद का बेटा एक टिकट के लिए वर्षों एक नेता के पीछे पीछे घूमता था लेकिन आज निषाद का बेटा खुद टिकट बांट रहा है. उन्होंने जोश भरते हुए कहा कि हमारे समाज का कल्याण आरक्षण से होगा तभी प्रत्येक घर के लोगों को नौकरी मिल सकेगी. उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि जब तक आरक्षण नहीं मिलेगा कोई समझौता नहीं होगा. साथ ही कहा कि आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं, गठबंधन नहीं तो वोट नहीं और वोट नहीं तो दिल्ली में सरकार भी नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here