BJP का विपक्ष के ‘इंडिया’ पर हमला, कहा यह घमंडिया गठबंधन

56

नई दिल्ली – BJP ने विपक्षी दलों के नए गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) पर बुधवार को हमला बोला। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि परिवार का शासन स्वाभाविक रूप से अलोकतांत्रिक और गैरजिम्मेदाराना है। इस गठबंधन को ‘घमंडिया’ कहना पूरी तरह सही है। वे इसके पूरी तरह हकदार हैं ।लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होने से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रसाद ने कहा आज 9 अगस्त है। आज के दिन ही महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ा आंदोलन की शुरुआत की थी। पांच साल बाद अंग्रेजों ने भारत छोड़ दिया था।

उन्होंने कहा कि अगर देश में सुचिता लाना है तो तीन अहम बातें अमल में लानी आवश्यक हैं। वे बातें हैं – परिवारवाद भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, तुष्टिकरण भारत छोड़ा। देश की राजनीति में सुचिता को बचाना है तो इन अभिशापों को हटाना होगा। राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने सवाल किए कि उनके पास देश का नेतृत्व करने की क्षमता कितनी है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here