बिहार /पटना – नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव आज से जान विश्वास यात्रा पर निकल रहे हैं. जनता के बीच जाने से पहले तेजस्वी प्रसाद यादव ने जनता को अपना मलिक बताया और कहा कि जनता ने हमारे पिता और हमारी पार्टी को जनादेश देकर जिस तरीके से बिहार की बड़ी पार्टी बनाने का आशीर्वाद दिया है उसे पता चलता है कि जनता हम लोगों के साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा कि नीतीश जी के पास ना तो कोई विजन है और ना ही गठबंधन बदलने का कोई रीज़न.
पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मां की ममता पिता की उत्तमता और पत्नी की क्षमता के साथ हम जनता रूपी मलिक के बीच में जाकर अपनी बातों को रखने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि17 महीने में जो भी कम हुए हैं उनको हम लोगों के बीच में रखने का काम करेंगे. तेजस्वी ने दावा किया कि हम जनता के बीच पॉलिटिकल इंश्योरेंस देने का भी काम करेंगे ताकि जो काम अब तक छूट गए हैं उसको पूरा किया जाए.
गौरतलब है कि तेजस्वी प्रसाद यादव की जन्म विश्वास यात्रा को लेकर विपक्ष पहले से ही हमलावर है और बनी नई एनडीए सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तंज करते हुए कहा था की जन्म विश्वास यात्रा से पहले तेजस्वी प्रसाद यादव को लूट यात्रा निकालनी चाहिए. अब देखना दिलचस्प होगा कि तेजस्वी प्रसाद यादव जब जनता के बीच होंगे तो उनके इस यात्रा का पब्लिक में क्या रिस्पांस मिलता है.