एसपी के निर्देश पर सदर सर्किल इंस्पेक्टर पहुंचे इटाढ़ी थाना, की केस की समीक्षा.

389

बक्सर – केस की समीक्षा और कांडों के जल्द निष्पादन को लेकर बक्सर एसपी मनीष कुमार काफ़ी गंभीर है, जिसको लेकर उन्होंने अधिकारीयों को निर्देशित भी किया है. इसी कड़ी में एसपी के निर्देश पर इटाढ़ी थाना पहुंचे सदर अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर संजय सिंह ने केस की समीक्षा की और जल्द से जल्द कांडो के निष्पादन का निर्देश भी दिया. इस दौरान इटाढ़ी थाने के थानेदार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.

केस समीक्षा के बाद सर्किल इंस्पेक्टर ने शराब और अवैध खनन को लेकर भी नियमित छापमारी करने और थाना क्षेत्र में विधि व्यस्था बनाये रखने पर भी बल दिया. उन्होंने महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से शिकायतों के निपटारे पर निर्देश देते हुए कहा की आधे घंटे के अंदर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें ताकि फरियादियों को थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़े. उन्होंने कहा की थाना पर आनेवाले हर फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और फ़ौरन कार्रवाई होनी चाहिए ताकि लोगों को समय रहते न्याय मिल सके.

इस दौरान उन्होंने कहा की पुलिस पब्लिक मैत्री सम्बन्ध को स्थापित रखते हुए काम करना सुनिश्चित करना होगा, ताकि लोगों का पुलिस पर विश्वास क़ायम रहे और लोग बेफिक्र होकर पुलिस का सहयोग प्राप्त कर सकें. ऐसा करने से अपराध नियंत्रण में पुलिस को आम जनता से सहयोग प्राप्त होगा. क्योंकि बिना जनता के सहयोग के सफल पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण की कल्पना नहीं की जा सकती.

इस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के अलोक में केस की समीक्षा और कांडो के जल्द निष्पादन का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसी को लेकर मैं थाने पर पंहुचा था. उन्होंने कहा की वरीय अधिकारीयों के निर्देश पर हमलोग आगे भी काम करते रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here