नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव से पहले बनाई नई टीम, वशिष्ठ नारायण सिंह बने उपाध्यक्ष

85

पटना – लोकसभा चुनाव से पहले सभी दल अपनी तरफ से तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू की नई टीम का ऐलान का दिया है. इसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा पूर्व सांसद केसी त्यागी राजनीतिक सलाहकार के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाया गया है. आलोक कुमार सुमन को फिर से जेडीयू का कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है.

संजय झा, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, अली अशरफ फातमी, मगंनी लाल मंडल, आफाक अहमद, भगवान सिंह कुशवाहा, कहकशा परवीन, रामसेवक सिंह, कपिल हरिश्चंद्र, इंजीनियर सुनील और राज सिंह मान को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी मिली है.राजीव रंजन प्रसाद, विद्या सागर निषाद, अनूप पटेल, दयानंद राय संजय कुमार और मोहम्मद निसार को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, पूर्व विधायक राजीव रंजन को जेडीयू का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है.

वशिष्ठ नारायण सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. वो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका में भी नजर आ चुके हैं. उन्हें CM नीतीश का खास माना जाता है. वो इस समय राज्यसभा के सांसद हैं. समता पार्टी के समय से ही वशिष्ठ नारायण सिंह, नीतीश कुमार के साथ हैं. स्वास्थ्य कारणों की वजह से वो पिछले कुछ समय से सक्रिय राजनीती से दूर थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here