JDU-RJD के बीच क्रेडिट वॉर, अब तेजेस्वी स्वास्थ्य विभाग के विज्ञापन से गायब

74

बिहार – बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी के कारण महागठबंधन सरकार इस वक्त तलवार की नोंक पर खड़ी है. मुख्यमंत्री के पलटी मारने की अटकलों के बीच महागठबंधन सरकार में तनातनी अब साफ देखने को मिल रही है. राजद और जदयू की ओर से क्रेडिट वॉर चरम पर पहुंच गया है.  मुख्यमंत्री ने शिक्षक भर्ती के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में भी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को रत्तीभर भी क्रेडिट नहीं दिया है. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के विज्ञापन में विभागीय मंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर गायब है. पूरे पोस्टर में सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही तस्वीर लगाई गई है. इस पर अब राजनीति शुरू हो चुकी है.

बीजेपी ने इस मुद्दे पर महागठबंधन पर तंज कसा है. तो वहीं महागठबंधन के नेता अब सफाई देने में लगे हैं. बीजेपी ने इस पोस्टर पर तंज कसते हुए कहा कि राजद और जदयू में अब सिर्फ नाम का गठबंधन बचा है, दोनों के बीच अब तलाक की बात चल रही है. वहीं राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने इस पर कहा कि नई नियमावली के तहत मुख्यमंत्री की तस्वीर होना ही जरूरी है. शक्ति यादव ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में तो मुख्यमंत्री का क्रेडिट भी प्रधानमंत्री को दे दिया जाता है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि हमारे नेता की तस्वीर जनमानस के दिल पर है. 

उन्होंने कहा कि हर विभाग के विज्ञापन में माननीय मुख्यमंत्री की तस्वीर रखना ही नियम है. उन्होंने कहा कि जो विज्ञापन नियमावली है, उसी के आधार पर काम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के जो कार्यक्रम हो रहे हैं, वह सभी लोगों के जनमानस में बैठ गए हैं. इसके कारण लोगों के दिल में हमारे नेता का फोटो बैठ गया है.

जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी विज्ञापन नियमावली का ही कारण बताया. उन्होंने कहा कि नई विज्ञापन नियमावली के हिसाब से सरकारी विज्ञापन में मुख्यमंत्री की तस्वीर रहती है. यह कोई नई बात नहीं है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा कि कुछ लोग इसे मुद्दा बनाने में लगे हैं. सोचते हैं कि इस बहाने महागठबंधन में दरार आ आएगी. उन्होंने कहा कि वो (बीजेपी) जैसा सोचते हैं, वैसा कुछ भी नहीं होगा. वास्तविकता यही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अच्छी तरह से सरकार चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here