बाल-बाल बच निकला एरिया कमांडर,PLFI के पांच सदस्य गिरफ्तार

50

खूंटी – झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी से पीएलएफआई के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जबकि इसका एरिया कमांडर राड़ूंग बोदरा उर्फ लम्बू बाल-बाल बच निकला.  आपको बता दें कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लम्बू के दस्ते के पांच सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र से धर दबोचा है. एसपी अमन कुमार ने बताया कि पकड़े गये पांच लोगों में बोयार सिंह पूर्ति के ऊपर तीन और गोपाल बोडोन्दियार के उपर एक केस पहले से ही दर्ज है. एसपी ने बताया कि राड़ूंग बोदरा उर्फ लम्बू अपने सक्रिय सदस्यों के साथ मुरहू थाना क्षेत्र में चल विकास कार्यों एवं साप्ताहिक हाट बाजार लगाने वाले व्यापारियों से लेवी का रुपया लेने आया हुआ है. 

प्राप्त सूचना के आधार पर रमेश कुमार अपर पुलिस अभियान के निर्देशन में एवं अमित कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल द्वारा माना अंतर्गत जाते जंगल में सर्च अभियान के दौरान पांच व्यक्तियों बोयार सिंह पूर्ति, सामू मुण्डा, गोपाल बोडोन्दियार, कानू हेम्ब्रोम, और मिखाईल हपदगड़ा को खदेड़कर पकड़ा गया. लेकिन, मौका देख एरिया कमांडर राड़ूंग बोदरा उर्फ लम्बू सहित कई अन्य उग्रवादी भाग गये. पकड़े गये उग्रवादियों के पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का चंदा रशीद, मोबाईल, मोटरसाईकिल एवं नगद दस हजार रुपया बरामद किया गया. पकड़े गए सभी अपराधियों समेत इसमें शामिल सभी अभियुक्तों के विरुद्ध मुरहू थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कां दर्ज किया गया है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here