रघुवर दास ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर जताई चिंता, CM हेमंत सोरेन से की ये मांग

80

जमशेदपुर – बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है. इसके अलावा उन्होंने रक्षाबंधन के अवसर पर गैस सिलेंडर की कीमतें कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की है.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दावा किया कि हेमंत सोरेन सरकार के सत्ता में आने के बाद से राज्य में ऐसी घटनाओं में वृद्धि हुई है. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की मांग भी की. पूर्व मुख्यमंत्री ने एक समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही. 

रक्षा बंधन के अवसर पर उनके आवास पर आयोजित इस समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों की महिलाएं उन्हें राखी बांधने के लिए एकत्र हुई थीं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने  कहा, ‘राज्य सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए.’ भाजपा नेता ने रक्षाबंधन के अवसर पर गैस सिलेंडर की कीमतें कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की. 

बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका ऐलान करते हुए कहा था, ”कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए एलपीजी सिलेंडर कनेक्शन देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है, जिससे देश भर में कुल लाभार्थियों की संख्या 10 करोड़ से अधिक हो गई.”  अब तक नई दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत 1,103 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर है. इसमें अब 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है, यानी सिलेंडर 200 रुपये सस्ता हो गया है 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here