रेलवे ने जारी की नोटिफिकेशन, 12 सितंबर से चलेगी न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन

36

गिरिडीह – अगर आप भी ट्रेन से सफर करते है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. इस खबर को जानकर आपको काफी खुशी होगी. गिरिडीह से रांची जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन हजारीबाग टाउन प्लेटफार्म से 2 मिनट में रवाना हो जाएगी. ये आवाज जल्द ही आपको हजारीबाग स्टेशन पर सुनाई देने वाली है. जी हां, न्यू गिरिडीह-रांची स्टेशन के बीच 12 सितंबर से ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा.भारतीय रेलवे ने नोटिफिकेशन डालकर गिरिडीह रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलने की जानकारी प्रदान की है. रेलवे के ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे हाजीपुर के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अगले महीने यानी 12 सितंबर से गिरिडीह रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस हजारीबाग होकर गुजरेगी. 

रेलवे के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के बाद सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है और उन्होंने बताया कि यह काफी अच्छी पहल है. हालांकि वंदे भारत ट्रेन हजारीबाग से रांची जाया करती थी. लेकिन उसका भाड़ा ज्यादा होने के वजह से आम लोगों के पहुंच से बाहर जा रहा था. परंतु इंटरसिटी एक्सप्रेस आने से लोगों को काफी सहूलियत प्रदान होगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी आशा जताई है कि जल्द ही यहां से महानगरों के लिए भी ट्रेन चलना शुरू कर दी जाएगी. हालांकि आने वाला साल 2024 चुनावी साल है और उम्मीद जताई जा रही है कि चुनावी साल में हजारीबाग को महानगरों के लिए भी ट्रेन मिल जायेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here