वैशाली में पैक्स अध्यक्ष को बदमाशों ने मारी गोली, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

70
A revolver held by two anonymous hands is fired on a black background.

वैशाली – बिहार की महागठबंधन सरकार में अपराधियों के हौंसले काफी बुलंद देखने को मिल रहे हैं. सुशासन बाबू के राज में बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचा रखा है. एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं से पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. ताजा मामला वैशाली से सामने आई है. यहां करताहा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष ललन सिंह को गोली मार दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे हैं. वहीं ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष ललन सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में पूर्व मुखिया ललन सिंह को दो गोली लगी हैं. आनन-फानन में उन्हें हाजीपुर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उनकी हालत को गंभीर देखते हुए पटना एम्स रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर उमा सिंह घटनास्थल पहुंचे.

घटना करताहा थाना क्षेत्र के घटारो मिडिल स्कूल के पास स्थित हनुमान मंदिर के सामने की है. बताया जा रहा कि पैक्स अध्यक्ष पंचायत के किसी व्यक्ति की जमीन की माप करवा कर लौट रहे थे. वह अपनी बुलेट से आ रहे थे. इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधी उनके पास आए और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग करके फरार हो गए. इस घटना में पैक्स अध्यक्ष को दो गोलियां लगीं. एक गोली उनके कमर और एक गोली कंधे में लगी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here