पटना – शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. उम्मीदवार आज से अपने परीक्षा केंद्र का नाम जान सकते हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपने आधिकारिक वेबसाइड पर उम्मीदवारों के एग्जाम सेंटर का ऐलान कर दिया है. उम्मीदवार अपने एग्जाम सेंटर के लिए BPSC पर जा सकते हैं. इसके बाद उम्मीदवार Dasboard में लॉग इन कर सकते हैं. यहां पर अपनी इनफार्मेशन देखने के बाद आप को अपना एग्जाम सेंटर का नाम पता चल जाएगा.
BPSC ने अपने आदेश में कहा है कि सभी उम्मीदवार अपने एग्जाम सेंटर में प्रवेश-पत्र की एक एक्स्ट्रा कॉपी लेकर जरुर ले जाएं. परीक्षा के दौरान वीक्षक के सामने हस्ताक्षर कर इसे सौंप दें.BPSC ने अपने आदेश में कहा है कि सभी उम्मीदवार एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले एग्जाम सेंटर में पहुंच जाए. एग्जाम सेंटर खत्म होने के बाद ही Used OMR Answer Sheet को सील बंद कराने के बाद ही अपनी क्लास को छोड़े.
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.bih.nic.in) पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार BPSC शिक्षक के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- यहां पर उम्मीदवार लॉगिन करें और अपनी इनफार्मेशन को सबमिट करें।
- इसके बाद BPSC शिक्षक एडमिट कार्ड 2023 आपके सामने आ सकते हैं.
- आप BPSC शिक्षक एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम के लिए प्रिंटआउट ल सकते हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा पर कहा है कि SC ने B.Ed को लेकर जो आदेश दिया है, वो इस परीक्षा में अप्रभावित रहेंगे. इसका मतलब इस एग्जाम में B.Ed अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा. इस बार एग्जाम 24, 25 और 26 अगस्त को होंगे.