बहुजन समाज के बिना देश की राजनीति रीढ़विहीन – विकाश सिंह

39

कैमूर – कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के बेलांव में बसपा की बैठक हुई जिसमें प्रखंड के पसाई,खरेंदा, बेलांव समेत 4 प्रखंड के लोगों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य भभुआ सह बसपा नेता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सरकार सिर्फ बहुजनों को दिग्भ्रमित कर वोट बैंक की राजनीति करती हैं जबकि बिना बहुजनों के देश की राजनीति रीढ़विहीन है. इसलिए जिस तरीके से बीजेपी के सरकार में गरीबी भूखमरी से बहुजन परेशान है. बसपा इनके हक की लड़ाई के लिए हमेशा खड़ा है।

वहीं लल्लू पटेल ने आगामी 25 अगस्त को पटना में होने वाले बसपा के पिछड़ा अतिपिछड़ा महासभा में भाग लेने के लिए निवेदन किया। 25 अगस्त को पटना बापू सभागार में बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद का आगमन होने जा रहा है, जहां कैमूर जिले से हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे।इस बैठक में बसपा जिला अध्यक्ष कैमूर छोटेलाल राम, बसपा नेता ब्रजेश राम, विधान सभा अध्यक्ष पीताम्बर राम, नंदलाल राम, मधुकर राम, अर्जुन कुशवाहा, पंकज पासवान, मुकेश जायसवाल, जितेंद्र राम, संतलाल राम, प्रियांशु,धर्मेंद्र गोंड सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here