‘इंडिया’ गठबंधन में देश बचाने की होड़ है, ना कि प्रधानमंत्री बनने की – भगवान सिंह कुशवाहा

41

कैमूर – कैमूर पहुचे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव भगवान सिंह कुशवाहा ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा की प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बीच झूठ बोलने की प्रति स्पर्धा रहती है कि कौन कितना अधिक झूठ बोल लेता है । उन्होंने कहां की ज्यादा झूठ प्रधानमंत्री बोलते हैं और दूसरे नंबर पर हैं गृह मंत्री । जब प्रधानमंत्री पूर्णिया गए थे तो उन्होंने बोला था कि पूर्णिया में एयरपोर्ट और एम्स बन गया, ना तो एयरपोर्ट और एम्स बनने के लिए जमीन अधिग्रहण हुआ है और ना ही शीलान्यास हुआ तो बन कहां से गया।

प्रधानमंत्री का जो पद है उस पद पर लोगों को बोलने से पहले कुछ सोचना चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री की बातों को पूरा देश से सुनता है । उन्होंने कहां की प्रधानमंत्री जी एक सैनिक हवाई अड्डा पर भाषण दे रहे थे पूर्णिया की सभा में कि, पूर्णिया में हवाई अड्डा हमने बना दिया, लेकिन बना कहां है। इतना ज्यादा झूठ बोलने वाला भारतीय जनता पार्टी में दो ही नेता है. पहले नंबर पर है माननीय प्रधानमंत्री जी और दूसरे नंबर पर हैं माननीय गृह मंत्री जी. इस मौके पर प्रमोद कुमार सिंह, अनिल कुशवाहा, कैमूर जदयू प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह ,अजय कुमार सिंह ,सिंटू पटेल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

भगवान सींग कुशवाहा ने कहां की इंडिया गठबंधन से बीजेपी घबराई हुई है और उसके पेट में दर्द हो गया है. बीजेपी ने मान लिया है कि विपक्ष के गलबंदी के बाद अब जाना तय है, कोई बचा नहीं सकता है। विपक्ष में पीएम के लिए अभी झगड़ा नहीं है. हमारा झगड़ा देश बचाने का है. देश बचेगा तभी कोई पीएम बनेगा। नरेंद्र मोदी देश के संविधान को पलट रहे हैं, संशोधन कर रहे और खत्म कर रहे हैं, इसलिए हम लोगों ने देश को बचाने का संकल्प लिया है ना कि प्रधानमंत्री का कोई उम्मीदवार है। हमारे जितने भी बैठक हुए उसमें किसी ने प्रधानमंत्री के लिए दावेदारी पेश नहीं किया है। चुनाव लड़ने के बाद जो स्थिति होगा उसके अनुसार ही हमारे गठबंधन में कोई डिसीजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here