सलौना सहित समस्तीपुर मंडल के 12 स्टेशनों के कायाकल्प पर खर्च होंगे एक हजार पांच करोड़

59

begusarai , 03 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व वाली सरकार ने बीते नौ साल में देश के विकास में आमूलचूल परिवर्तन किया है. सभी क्षेत्रों में विकास के साथ ना केवल भारत विश्व गुरु बन रहा है, बल्कि आधारभूत संरचना भी मजबूत किए जा रहे हैं.

इसी कड़ी में यात्री सुविधा के विस्तार के लिए देश भर में स्टेशनों को चयनित कर उसे स्मार्ट बनाया जा रहा है. अब छह अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेल के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास Prime Minister Narendra Modi द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाना है.

Railwayसे मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत samastipur मंडल के 12 स्टेशनों का पुनर्विकास कर विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान किया जाएगा. इसमें samastipur -खगड़िया रेल खंड पर अवस्थित begusarai जिला के एक महत्वपूर्ण स्टेशन सलौना को शामिल किया गया है. अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के मुख्य भवन को उस स्टेशन के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए भव्य आकर दिया जाएगा.

Passengers के लिए एयरपोर्ट जैसी सुविधा का प्रावधान किया जाना है. योजना के तहत स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं पैदल उपरगामी पुल, साइनेजेज, सरकुलेटिंग एरिया, हाई मास्ट लाईट, डिजिटल घडी, पी.पी. शेल्टर, स्टेशन भवन, हाई लेवल प्लेटफार्म, प्लेटफार्म सतह, मुख्य और द्वितीय प्रवेश द्वार, लिफ्ट, आईपीआईएस, एस्केलेटर, फेसेड एवं कॉनकोर्स आदि का निर्माण और विकास किया जाना है.

योजना के तहत samastipur मंडल के 12 स्टेशनों को 1005.4 करोड़ रूपये की लागत से पुनर्विकसित किया जाना है. samastipur स्टेशन के लिए 24.1 करोड़, सहरसा 41 करोड, जयनगर 17.5 करोड़, मधुबनी 20 करोड़, नरकटियागंज 29.3 करोड़, सुगौली 23.3 करोड़, सकरी 18.9 करोड़, बनमनखी 21.5 करोड़, सलौना 22.3 करोड़, सीतामढ़ी 242 करोड़, दरभंगा 340 करोड़, बापूधाम मोतिहारी 205 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

डीआरयूसीसी सदस्य नीरज नवीन ने बताया कि सलौना स्टेशन सात नवम्बर 1915 में अस्तित्व में आया. इसकी जानकारी भारतीय इतिहास Railwayअनुपूरक (शिमला, 1968) ब्रिटिश लाइब्रेरी में मिलती है. यह उस समय बंगाल एवं उत्तर पश्चिम Railwayका अंग था. सलौना Railwayस्टेशन samastipur -खगड़िया खंड पर स्थित है. यह जिले का उपखंड एवं महत्वपूर्ण कृषि क्षेत्र है. यह महत्वपूर्ण मक्का उत्पादक क्षेत्र भी है.

यहां स्थानीय महत्व के धार्मिक स्थान भी हैं. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सलौना स्टेशन का पुनर्विकास किया जाना है. जिसके लिए Central Governmentके तरफ से 22.3 करोड़ रुपये की स्वीकृत दी गई है. इसमें पैदल उपरगामी पुल, साइनेजेज, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, हाई मास्ट लाईट, डिजिटल घड़ी, पीपी शेल्टर, स्टेशन भवन का पुनर्विकास एवं हाई लेवल प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here