begusarai , 03 अगस्त . सलौना स्टेशन पर लंबी दूरी के ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में begusarai के सांसद-सह-केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. Member of parliament गिरिराज सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव का आश्वासन भी दिया.
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि सलौना स्टेशन begusarai जिला स्थित बखरी अनुमंडल मुख्यालय का 108 साल पुराना स्टेशन है. यह तीन जिला की सीमाओं से लगता है. चार से पांच लाख की आबादी सलौना से जुड़ी हुई है. लंबी दूरी के ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण ट्रेन पकड़ने के लिए इन लोगाें को रोजाना बरौनी, हाथिदह, samastipur , खगड़िया या Patna सड़क मार्ग से जाना पड़ रहा है. प्रतिनिधि मंडल ने सलौना स्टेशन पर New Delhi-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-Udaipur सिटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस, कर्म भूमि एक्सप्रेस, जन साधारण एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव की मांग की है . इसके साथ samastipur -खगडिया रेलखंड पर Patna के लिए सीधी ट्रेन व samastipur -सहरसा के बीच दिन के समय पैसेंजर ट्रेन का फेरा बढ़ाने का आग्रह भी किया है. सहरसा से पूर्णिया होकर सियालदह तक जाने वाली हाटे बजारे एक्सप्रेस तथा खगड़िया-जमालपुर पैसेंजर ट्रैन सलौना स्टेशन पर ठहराव देते हुए samastipur तक विस्तार करने की भी अपील की है.