बिहार में पांच अगस्त तक हो सकती है भारी बारिश एवं वज्रपात

71

पटना, 2 अगस्त . राजधानी Patna में Tuesday रात हुई बारिश से पटनावासियों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली लेकिन Wednesday सुबह होते ही तेज धूप से मौसम गर्म हो गया है हालांकि नमी भरी हवा चलने से धूप का असर लोगों पर कम पड़ रहा है. अहले सुबह से ही Patna में तेज धूप निकलने से तापमान फिर बढ़ गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जताया है कि राज्य में 1 अगस्त से 5 अगस्त 2023 तक भारी बारिश एवं वज्रपात होगी.1 अगस्त से 3 अगस्त 2023 के दौरान दक्षिण Bihar के कैमूर, रोहतास, Aurangabad, गया, नवादा, बक्सर, भोजपुर, Jamui, बांका और भागलपुर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना राज्य के अधिकांश हिस्सों में सतही हवा की गति 30 से 40 कि.मी. प्रती घंटा तथा झोंके के साथ 50 कि.मी. प्रती घंटा रहने का पूर्वानुमान है.

राज्य के अधिकांश जिलों के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन एवं वज्रपात की भी संभावना है. मौसम को देखते हुए आमजनों को उचित सावधानी बरतने कि सलाह दी गई है. नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो सकती है. भारी बारिश के दौरान दृश्यता में प्रभावी कमी, वज्रपात से जान माल एवं पशु की हानि की संभावना,शहरों के निचले स्थानों में जलजमाव आंधी / वज्रपात / ओलावृष्टि से खड़े फसलो एवं फलदार वृक्षों को नुकसान पहुंच सकता है. झुग्गी झोपडी / टिन / कच्चे मकानों को नुकसान हो सकता है.

उतर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना अवदाव (Depression) आज उतर उतर-पूर्व की ओर बढ़ कर गहरे अवदाब (Deep Depression) में परिवर्तित हो गया है, इसे उतर पश्चिम की ओर आगे बढ़ कर आज शाम बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है . अगले 24 घंटो के दौरान इसे पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर गंगीय West Bengal की ओर बढ़ने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here