कटिहार, 02 अगस्त . जिले के बेलोन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिहपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने Tuesday देर रात एक महिला सहित दो बच्चों की गला रेतकरMurder कर दी. मृतकों में फिरोज आलम की पहली पत्नी सदब जरीन (35वर्ष), पुत्री फाय फिरोज (10वर्ष) और पुत्र फैजान फिरोज (05वर्ष) शामिल है.
बारसोई अनुमंडल Police पदाधिकारी प्रेमनाथ राम ने Wednesday को बताया कि घटनास्थल पर कमरे में मृतक महिला और दो बच्चों का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. मृतक महिला के शरीर से केरोसिन तेल की गंध आ रही थी. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पहले महिला को मिट्टी तेल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया गया. इसके बाद अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकरMurder कर दी. घटनास्थल से हथियार भी बरामद कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस मामले में मृतक महिला के पति फिरोज आलम एवं घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है.
घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि फिरोज आलम की पहली पत्नी सदब जरीन, पुत्री फाय फिरोज और पुत्र फैजान फिरोज तीनों एक ही कमरे में सोया था. मृतक महिला के सौतन खानम खातुन दुसरे कमरे में सोयी हुई थी. और पति फिरोज आलम गांव में मोहर्रम का खेल देखने गया था. मृतक के पति फिरोज आलम जब देर रात घर लौट कर आया तो तीनों को मृत अवस्था में पाया. इस संदर्भ में बेलोंन के मुखिया मेराज आलम ने दुख जताते हुए कहा मामले की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए.