Begusarai: 01 अगस्त . लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर कृतज्ञ देशवासी श्रद्धापूर्वक याद कर रहे हैं. विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाने के साथ-साथ सोशल Media के माध्यम से भी बड़ी संख्या में लोग लोकमान्य को नमन कर रहे हैं.
begusarai के Member of parliament केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने भी ट्वीट कर उन्हें नमन किया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि तिलक की शिक्षाओं और लेखों ने भारतीयों की पीढ़ियों को एकजुट होने और ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया.
उनका प्रसिद्ध कथन ”स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा” जनता के बीच गूंज उठा. इससे देशवासियों के दिलों में स्वतंत्रता की लौ जल उठी. इस दिन हम उनके त्याग, समर्पण और साहस को याद करें और उनका सम्मान करें. जो एक न्यायपूर्ण और न्यायसंगत समाज के लिए प्रयास करने के लिए हमारे लिए प्रेरणा बने हुए हैं.
गिरिराज सिंह ने कहा है कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक द्वारा किए गए सामाजिक सुधार तथा शिक्षा और राष्ट्रवाद की उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं. यह हम सबको व्यापक भलाई के लिए एक साथ खड़े होने के महत्व की याद दिलाती हैं. ऐसे में हम उन मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लें.