Mumbai : सावन के चौथे सोमवारी पर भगवान शिव के विषपान पर गाना ‘जहरवा पियाले ना’ रिलीज

73

मुंबई : (Mumbai) भोजपुरी सुपर स्टार राकेश मिश्रा का सावन के चौथे सोमवारी पर गाना ‘जहरवा पियाले ना’ रिलीज हुआ है, जो भगवान शिव की विषपान कहानी की महिमा का बखान करती है। गाने को राकेश मिश्रा पूरी तन्मयता और श्रद्धा के साथ संगीत में पिरोया है। यह गाना राकेश मिश्रा के ऑफिसियल यू-ट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने को राकेश ने भोले बाबा के भक्तों को समर्पित किया है।

गाना ‘जहरवा पियाले ना’ को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि बाबा के महीने में एक से बढ़कर एक सावन के गाने आ रहे हैं। हमारा गाना उन सब में से अलग है। यह गाना भोले बाबा के कार्यों से प्रेरित करता है। हमने इस गाने को बड़े मेहनत से बनाया है। राकेश मिश्रा ने कहा कि बाबा सबका कल्याण करते हैं, इसलिए उनके गाने को गाकर एक अलग ही अनुभूति होती है। एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। फिर जी चाहता है कि और भी गाने बनाए जाएं। राकेश ने कहा कि भोले बाबा का आशीर्वाद और श्रोता बंधु का प्यार सदैव बना रहे। यही मेरी कामना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here