begusarai , 01 अगस्त . आकाशीय बिजली (ठनका) की चपेट में आकर मरे युवक का शव गांव आते ही परिजन में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है.
घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा गांव की है. मृतक नीमा निवासी नारायण साह के 28 वर्षीय पुत्र भीम कुमार साह है.
बताया जा रहा है कि भीम साह ई-रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. Monday की शाम को वह ई-रिक्शा लेकर जा रहा था. इसी दौरान नीमा गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित डरहा बहियार में अचानक आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से उसकी चपेट में आ गया. जोरदार आवाज सुनकर दौड़े आस पड़ोस के लोग उसे उठाकर ग्रामीण चिकित्सक के यहां ले गए, जहां की मृत घोषित कर दिया गया.
Tuesday को पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो परिजन में कोहराम मच गया. भीम की पिछले वर्ष से शादी हुई थी. जिसके कारण मौत से उसकी गर्भवती पत्नी लगातार बेहोश हो रही है. मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया सहित अन्य लोगों ने सरकारी प्रावधान के अनुसार परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.