लालू परिवार के गढ़ में चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर, पीएम मोदी पर किया हमला

43
फाइल फोटो - Prashant kishor

बिहार – जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोतिहारी में प्रेसवार्ता के दौरान जब उनसे चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर पार्टी तय करेगी, तो वे चुनाव जरूर लड़ेंगे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि राघोपुर सीट से किसी कार्यकर्ता ने उनके नाम से आवेदन किया है. बता दें कि राघोपुर विधानसभा सीट लालू यादव के परिवार का गढ़ मानी जाती है, जहां से वर्तमान विधायक तेजस्वी यादव हैं.प्रशांत किशोर जब जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत मोतिहारी पहुंचे तो बंजरिया से लेकर कल्याणपुर तक कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ उनका अभिनंदन किया और समर्थन व्यक्त किया. प्रशांत किशोर की इस यात्रा को बिहार की राजनीति में एक नए समीकरण की ओर इशारा माना जा रहा है.

प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार की नीति पर सवाल उठाए और पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर बिहार में शराबबंदी इतनी प्रभावी है, तो इसे पूरे देश में क्यों नहीं लागू किया जाता? उन्होंने खासतौर पर भाजपा शासित राज्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ही शराबबंदी लागू कर मोदी सरकार इसे सफल बनाकर दिखाए.

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर सिर्फ दुकानें बंद की गई हैं, लेकिन शराब की होम डिलीवरी जारी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शराबबंदी से सरकार को हजारों करोड़ का नुकसान हो रहा है और यह पैसा नेताओं, अफसरों और माफियाओं की जेब में जा रहा है. पीके के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here