बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व लालू यादव परिवार और CM नीतीश के बीच बढ़ती जा रही है तल्खी

51

पटना – बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव परिवार और सीएम नीतीश कुमार के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. मंगलवार (4 मार्च) को विधानसभा में मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जमकर लताड़ा. तेजस्वी के साथ हॉट टॉक में सीएम नीतीश ने यहां तक कह दिया कि उनके पिता यानी लालू यादव को मुख्यमंत्री भी उन्होंने ही बनवाया था. सीएम नीतीश ने कहा था कि पहले बिहार में क्या था? तुम्हारे (तेजस्वी यादव) पिताजी को भी हम ही बनाए थे. तुम दो बार गड़बड़ किए तो तुमको भी हम हटाए. राजद के काल में कुछ नहीं हुआ. केवल जाति-धर्म का झगड़ा होता था. हिंदू-मुस्लिम के बीच बहुत लड़ाई होती थी. पढ़ाई और बिजली की स्थिति बहुत खराब थी.

मुख्यमंत्री के इसी बयान पर लालू यादव की पत्नी और बिहार विधान परिषद में नेता विपक्ष राबड़ी देवी ने पलटवार किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही सबको बनाए हैं, हमें भी बनाए हैं. राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश जी आए हैं, तभी देश बना है और बिहार बना है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी भी यही कहते हैं. ये दोनों नेता आए हैं तभी बिहार और देश बना है. बता दें कि बजट सत्र के चौथे दिन पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार विधान परिषद के विपक्षी सदस्यों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विपक्षी दलों के विधान पार्षदों ने हाथों में पोस्टर बैनर ले रखा था. जिसमें रसोईया कर्मचारियों की मानदेय बढ़ाने की डिमांड थी.

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राबड़ी देवी ने कहा स्कूलों में रसोईया कर्मचारियों की मानदेय में सरकार वृद्धि करें. उन्हें अभी सिर्फ 1650 रुपए मिलता है, जिससे उनको जीवन यापन करने में कठिनाई हो रही है. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि उनके वेतन में वृद्धि की जाए. मंगलवार (4 मार्च) को भी राबड़ी देवी ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान उनके हाथ में विधवा पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर एक पोस्टर था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here