बिहार – बिहार में जहां सभी दल इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं. वहीं जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर तो लोकसभा चुनाव 2029 की तैयारी में लगे हुए हैं. पीके ने बेतिया में 2029 के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. बेतिया में चुनावी हुंकार भरते हुए जन सुराज संस्थापक ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. यही नहीं उन्होंने कहा कि 2029 तक जन सुराज किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. इतना ही नहीं उन्होंने शराबबंदी समाप्त करने का भी वादा किया.
पीके ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी को एक घंटे के अंदर शराबबंदी समाप्त किया जाएगा. पीके ने कहा कि शराबबंदी के कारण बिहार को 20 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है. भाजपा अगर मेरा विरोध करती है तो वह यूपी और देश में शराबबंदी करके दिखाए. उन्होंने कहा कि बिहार को राजद, कांग्रेस, भाजपा और जदयू ने मिलकर लूटा है. अबकी बार बदलाव होगा. आज से चम्पारण की धरती से जनसभा की शुरुआत कर रहे हैं. जनसभा कार्यक्रम खत्म करने के बाद फिर पदयात्रा करेंगे. पीके ने कहा कि जदयू में ताकत नहीं है कि वह भाजपा के बगैर चुनाव लड़ सके.
सीएम नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं. वे अपने पूरे मंत्रियों का नाम भी नहीं बता सकते हैं. बता दें कि पीके ने बिहार चुनाव से पहले एक बार फिर से पदयात्रा के तहत अगले 100 दिनों में प्रतिदिन 1500 जन सुराज संवाद के तहत गांव-पंचायत में बैठक आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक प्रत्येक बैठक से कम से कम 50 सदस्य बनने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इन बैठकों में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिलाओं, युवाओं, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जातियों समेत अन्य वर्गों को विशेष तौर पर चिन्हित कर बैठकें आयोजित की जाएंगी.