तानाशाही के शिकार हुए हम,राजद एमएलसी सुनील कुमार ने सरकार पर साधा फिर निशाना

50

बिहार – RJD के MLC सुनील कुमार गुरुवार को सदस्यता बहाल होने के बाद विधान परिषद पहुंचे. उन्होंने इस दौरान विक्ट्री साइन दिखाते हुए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह अपनी आवाज को उठाते रहेंगे. राजद एमएलसी ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि अदालत ने उन्हें न्याय दिया है. उसने दूध का दूध और पानी का पानी किया. उन्होंने बताया कि कोई भी सरकार कानून से ऊपर नहीं है. यह जीत उनकी नहीं, बल्कि राजद के लाखों कार्यकर्ताओं की है जो कदम से कदम मिलाकर उनके साथ खड़े थे.उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह सही अर्थों में तानाशाही के शिकार हुए. बिहार भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार कुछ भी कर ले, उनकी आवाज को नहीं दबा सकती है. अन्याय के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

एमएलसी सुनील सिंह ने बजट पर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कागज पर बिहार को ठगा जा रहा है. बजट से छलावा हो रहा है. मैं किसानों, शोषितों की आवाज को उठाते रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा. बिहार में विधि व्यवस्था की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि अब कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर बात करना बेमानी है.बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री करने के कारण सुनील सिंह को बिहार विधान परिषद की सदस्यता गंवानी पड़ी थी. इसके बाद 25 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने सुनील सिंह के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उनकी एमएलसी सदस्यता बहाल करने का आदेश दिया था. पिछले दिनों बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि राजद के सुनील कुमार सिंह की सदस्यता सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बहाल की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here