बिहार – बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले सी वोटर ने एक सर्वे किया, जिसमें लोगों ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे बेस्ट कैंडिडेट माना. हालांकि, खुद तेजस्वी के मां-बाप को इस पर विश्वास नहीं हो रहा है. यही वजह है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के यादव के बाद अब उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने भी नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर दिया है. दरअसल, बिहार के सियासी संग्राम में नीतीश कुमार ने हमेशा और हर मौके पर तेजस्वी यादव को धूल चटाई है. लालू-राबड़ी ये बात अच्छी तरह से जानते हैं. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहे लालू-राबड़ी अब नीतीश कुमार को अपने साथ लाने की कवायद में जुटे हैं. इसी कारण से राबड़ी देवी ने एक फिर से नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर दिया है.
दरअसल, सोमवार 3 मार्च को राबड़ी देवी ने विधान परिषद में एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. राबड़ी देवी ने कहा है कि उनके पति लालू प्रसाद ने कोई गलत काम नहीं किया फिर भी उन्हें सजा दी गई. पूर्व मुख्यमंत्री ने एनडीए सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है. जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार का नाम लेते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि हम लोग कहीं भागने वाले नहीं हैं. हम लोग ना चोरी किया है. सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स वालों ने आजतक चोरी नहीं पकड़ा है. बिना चोरी के सजा हुआ है लालू यादव को. ईडी, सीबीआई का रोज नोटिस आता है. कल-परसो ही नोटिस आया है पूरा परिवार को.
उन्होंने कहा कि का हम लोग भागेंगे. जहां बुलाएगा, वहां जाएंगे. हम लोग भागने वाले नहीं हैं. बिहार हमारा है और हम लोग रहेंगे बिहार में ही. कहीं हम लोग जाने वाला नहीं. बाल-बच्चा का आप लोग रचना लगाते हैं. पारिवारिक रिश्ता अलग होता है, बाकी राजनीति अलग होता है. आपका देखते हैं कि जदयू और बीजेपी परिवार पर ही बोलना शुरू कर देते हैं. जंगलराज पर राबड़ी देवी ने कहा कि जंगलराज पहले से नहीं था क्या. आजादी के समय से नहीं था पूरे देश में? आप जवाब दीजिए. इसी दौरान राबड़ी देवी ने जेडीयू के सदस्यों से कहा कि अगर वे बीजेपी का साथ छोड़ दें तो हम लोग उनके साथ आने को तैयार हैं. राबड़ी देवी के इस बयान से सियासी पारा चढ़ गया है.