सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई, बिहार में 59,028 विशेष शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

52

बिहार – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 59,028 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इनमें 55,845 प्रारंभिक शिक्षक, 2,532 माध्यमिक शिक्षक और 651 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नीलम कुमारी, रुस्तम अली, नीलू राय, अच्युत कुमार और दीपक कुमार तिवारी को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और उनसे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. वर्ष 2006-07 से पंचायत एवं नगर निकायों के माध्यम से बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती की गई थी. इसके बाद, 2023 से सरकारी शिक्षकों की बहाली के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से परीक्षा आयोजित की गई.

मुख्यमंत्री ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें अब तक 2.53 लाख से अधिक शिक्षक उत्तीर्ण होकर सरकारी शिक्षक के रूप में बहाल हो चुके हैं. वर्तमान में 86 हजार नियोजित शिक्षक शेष हैं, जो परीक्षा उत्तीर्ण कर जल्द ही सरकारी सेवा में शामिल होंगे. कार्यक्रम में 100 शिक्षकों को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जबकि अन्य शिक्षकों को उनके जिलों से नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं.नीतीश कुमार ने बताया कि हाल ही में BPSC द्वारा आयोजित परीक्षा में 66,800 शिक्षक और 42,918 प्रधानाध्यापक उत्तीर्ण हुए हैं, जिन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. उन्होंने कहा कि अब बिहार में सरकारी शिक्षकों की कुल संख्या 5.80 लाख से अधिक हो गई है. सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है, खासकर महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि शिक्षकों की नई बहाली में भी महिलाओं की भागीदारी काफी अधिक है. उन्होंने शिक्षा मंत्री से शिक्षण कार्य पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके.इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी उपस्थित थे. सभी ने शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाने की अपील की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here