एनडीए की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी? – तेजस्वी यादव

24
file photo

पटना – बिहार का यह चुनावी साल है, ऐसे में राजनीतिक गलियारों में बयानो का दौरा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बयानों के तीर से पक्ष विपक्ष के बीच जबरदस्त निशाना साधा जा रहा है लिहाजाबीन दिनों सियासी गलियारों में हलचल बढ़ी हुई है. ताजा मामला तब सामने आया जब तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि जब 15 साल पुरानी गाड़ी चलने की अनुमति नहीं है तो फिर पुरानी सरकार क्यों चलेगी. तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता है और वो पूर्व डिप्टी सीएम भी रहे है. जबसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ बिहार में सरकार बनाया है तभी से वे राजद के निशाने पर ज्यादा आ गये है.

खासकर तेजस्वी प्रसाद यादव नीतीश कुमार पर ज्यादा हमलावर रहते है.उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा कि बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वह ज़्यादा धुंआ फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती है, जनता के लिए हानिकारक है तो फिर एनडीए की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी? 20 वर्षों की नीतीश सरकार ने विगत 20 साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है.

उन्होंने आगे लिखा कि नीतीश-बीजेपी सरकार ने 20 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया. अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है. अब इसे बदलना अति आवश्यक है.राजद नेता तेजस्वी यादव आगे लिखते हैं कि बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 20 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-एनडीए की सरकार को हटा कर एक नई सोच, नए विजन, नए जोश और नई दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया बिहार बनाना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here