लोगों ने दौड़ा कर पीटा था,घायल कांग्रेस सांसद को किया गया पटना रेफर

37

कैमूर – बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के नाथोपुर गांव के पास स्थित सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद मनोज कुमार को आज कुछ लोगों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा था. इस पिटाई से उन्हें काफी चोट आई थी और उनका सिर भी फूट गया था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराया था. वहीं अब खबर आ रही है कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. सांसद को पहले इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले जाया गया था. जहां इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मनोज कुमार के भाई के स्कूल सेंट जॉन इंटरनेशनल के पास पैक्स चुनाव जीतने के बाद कुछ लोग जुलूस लेकर जा रहे थे. इसी दौरान विद्यालय के बस चालकों बीच भिड़ंत हो गई. तब सांसद मनोज कुमार भी बीच बचान में आ गए थे. इसी दौरान लोगों ने उनकी भी पिटाई कर दी.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही कैमूर एसपी मोहनिया डीएसपी मोहनिया एसडीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल विद्यालय के पास तैनात हो गए. सांसद को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया भिजवाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस की उपस्थिति में सारे बच्चों को विद्यालय से उनके घर के लिए भेजा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here