नीतीश कुमार के मंत्री ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, उन्हें भारत-पाकिस्तान की अटारी सीमा पर इलाज करने की दी सलाह

44

बेतिया – राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार को “सीएम नहीं सुपर सीएम” चला रहे हैं और “साढ़े तीन आदमी के इशारे पर” बिहार की सरकार चल रही है. तेजस्वी यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने मंगलवार को कहा, “तेजस्वी यादव का दिमाग हैंग कर गया है और जब दिमाग हैंग हो जाता है तो मोबाइल कंपनी से ठीक नहीं होगा. भारत-पाकिस्तान की अटारी सीमा पर एक अस्पताल है, वहां जाकर उनको अपना इलाज कराना चाहिए.उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बार-बार कहते हैं कि बिहार में “डीके टैक्स” चलता है, क्या वह अपना टैक्स भूल गए? उनके शासनकाल में बिहार में जंगलराज था. जब उनकी प्रदेश में सरकार होती थी तो क्या होता है, यह पूरा देश और बिहार जानता है. व्यापारियों की किडनैपिंग से लेकर फिरौती तक की घटनाएं होती थीं. मंत्री ने कहा, “लालू यादव के सरकार में एक इंडस्ट्री आई थी, उस इंडस्ट्री का नाम था किडनैपिंग इंडस्ट्री था. उसके मालिक कौन-कौन लोग हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है.

बेतिया जिले के लौरिया थाना अंतर्गत मठिया गांव में पांच लोगों की शराब पीने से मौत की आशंका जताई जा रही है. इस मामले पर संतोष सिंह ने कहा कि जांच चल रही है. फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी जांच में जो रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने दावा किया कि बिहार में “सुशासन की सरकार” है. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस के तहत काम कर रही है और जो भी आरोपी होगा, वह बच नहीं पाएगा.

राजद कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पहली पंक्ति में जगह नहीं मिलने पर उन्होंने तंज कसा. उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह को विकसित भारत की सोच के साथ आना चाहिए. वह एनडीए के साथ आएं, एनडीए में उनका स्वागत है. संतोष सिंह ने कहा, “वह हमारे चाचा हैं. उनको मेरी सलाह है कि कम से कम अपने समाज की इज्जत और अपनी प्रतिष्ठा बचा लें. अब उनको पूछा भी नहीं जा रहा है. मेरा उनसे आग्रह है कि वह एनडीए के साथ जुड़ें क्योंकि राजद में तो उनको सम्मान मिलने वाला नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here