क्रिमिनल्स के लिए बजी खतरे की घंटी,17 सेक्टर में बटेगा भोजपुर जिला, 58 अधिकारी होंगे तैनात.

35

भोजपुर – भोजपुर जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए एसपी मिस्टर राज ने ऐसी रणनीति तैयार की है, जिससे अपराधियों के बीच खलबली मच गई है. एसपी मिस्टर राज की कवायत पर अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शहर में नई पहल की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत शहरी इलाके में अपराध के हॉटस्पॉट वाले करीब 10 से अधिक जगहों पर अस्थाई पुलिस पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है. इससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा. इन पोस्ट पर संबंधित थाना क्षेत्र के गस्त लगाने वाले सेक्टर अफसर पुलिसकर्मी संबंधित पोस्ट पर मुस्तैद होकर क्षेत्र पर निगरानी भी करेंगे.

इसके लिए भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने बताया कि इसकी कवायत भी शुरू की जा चुकी है और जल्द ही इसको मूर्त रूप भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले के माइनिंग फंड से इन पोस्ट का निर्माण किया जाएगा, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके. पोस्ट का निर्माण होने से ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को ठंड एवं बरसात के दिनों में काफी राहत मिलेगी. साथ ही स्थानीय लोगों को भी शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वे पुलिस पोस्ट पर जाकर किसी तरह की शिकायत भी कर सकेंगे. एसपी ने बताया कि शहर को कुल 17 सेक्टर में बांटा गया है, जिनमें टाउन थाना क्षेत्र में 10 एवं नवादा थाना क्षेत्र में 7 सेक्टर शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि करीब 4 वार्ड को मिलाकर एक सेक्टर बनाया गया है. प्रति सेक्टर में करीब तीन से चार पदाधिकारी को लगाया जाएगा, यानी कुल 58 पदाधिकारी की तैनाती की जा रही है. बता दें कि आरा शहर में कुल 45 वार्ड है इन सभी वार्डों की सुरक्षा की जिम्मेदारी नगर एवं नवादा थाना के कंधों पर है. शहर के अपराध के मामले में चर्चित हॉटस्पॉट बाजार समिति, जगदेव नगर, विष्णु नगर, अनाइठ, पूर्वी गुमटी, बहिरोलख, जीरो माइल, आनंद नगर, शिवपुर, धरहरा, हनुमान नगर, गौसगंज और गांगी को बनाया गया है. इन सभी जगह पर जल्द ही पुलिस पोस्ट का निर्माण कराया जाने का निर्णय लिया गया है.

वहीं एसपी के द्वारा कई अन्य इलाके के थानों से भी प्रस्ताव मांगा गया है. अगर उन्हें जरूरत है तो उनके भी क्षेत्र में अस्थाई पुलिस पोस्ट का निर्माण कराया जाएगा. इसकी शुरुआत के बाद निश्चित तौर पर अपराध करने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाया जाएगा और साथ ही साथ आम नागरिकों को भी पुलिस तक पहुंचने में सहूलियत होगी. भोजपुर पुलिस और एसपी मिस्टर राज के इस पहल को आम लोग बहुत सराह रहे हैं. लोग आशा कर रहे हैं कि भोजपुर जिले में जो क्राइम का ग्रॉफ हमेशा ऊपर रहता है उसको इस पुलिस पोस्ट के बनने के बाद रोका जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here