लालू परिवार हो जाएगा लाल-पीला,पप्पू यादव ने कांग्रेस को दे दी ऐसी नसीहत

35

बिहार -बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने ऐसा बयान दिया है जिससे लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को मिर्ची लग सकती है. पप्पू यादव का कहना है कि कांग्रेस को बिहार में गठबंधन का नेतृत्व करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गठबंधन जिससे भी हो, उससे हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कांग्रेस को बिहार में नेतृत्व करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में बिना किसी नेतृत्व के यानी मुख्यमंत्री की घोषणा किए बगैर चुनाव लड़ना चाहिए.पप्पू यादव के बयान पर बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने कहा, जनता को क्यों बता रहे हैं. लालूजी और राबड़ीजी को बताइए. तेजस्वी जी को कहिए कि आप हटिए. कुछ भी बोलकर बने रहने वाले लोग हैं. लालूजी को बोलें कि आपका बेटा लायक नहीं है. मैं नेतृत्व करूंगा. मैं भी यादव हूं. 

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा, आदरणीय राहुल गांधी पटना आए थे. उन्होंने महागठबंधन संग चुनाव लड़ने की बात कही है. कोई भी अपना विचार प्रकट करने के लिए स्वतंत्र है. पटना में राहुल गांधी ने खुद ही पार्टी की लाइन खींच दी है. कांग्रेस इंडिया ब्लॉक में रहकर ही चुनाव लड़ेगी. 

जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, बिहार में कांग्रेस का कोई राजनीतिक जनाधार बचा नहीं है. अरसे से ये लोग राजनीतिक रूप से हाशिए पर हैं. कांग्रेस को भी यह बात पता है. लंबे समय से ये लोग राजद के पिछलग्गू बनकर बिहार में राजनीति कर रहे हैं. पप्पू यादव ऐसे बयान इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि उनकी पुरानी अदावत राजद और उनके नेतृत्व से है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here