बिहार -बिहार भाजपा के वरीय नेता और बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने दीपांकर भट्टाचार्य के नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को आतंक और दमन की यात्रा बताने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ‘उनका बयान बिहार को कलंकित करने वाला है. दीपांकर का बयान कहीं से भी राजनीतिक नहीं है और ना ही नेता विपक्ष की तरह का बयान कहा जा सकता है. बल्कि यह बयान बिहार के प्रति घृणा फैलाने वाला, कुत्सित मानसिकता, बीमार मानसिकता वाला बयान है’. बता दें कि इस तरह के बयान को लेकर उन्होंने दीपांकर भट्टाचार्य को माफी मांगने को कहा है.
वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश के बारे में कटाक्ष करना छोटी मुंह बड़ी बात है. आज पूरे देश में सभी राज्यों से बेहतर और उत्तम प्रदेश की ओर उत्तर प्रदेश अग्रसर है. बिहार की एनडीए सरकार नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा है. विकसित बिहार के सपना को पूरा कर रहा है. दीपांकर भट्टाचार्य चीन के गोद में खेलने वाले, घटिया सोच वाले, दिवालिया मानसिकता के व्यक्ति हैं, उनका बयान निंदनीय है. चीनी एजेंट वाला बयान है. मैं इस बयान की घोर निंदा करता हूं.
इसके बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को लेकर रोहिणी आचार्य का बयान कि एक सीट देंगे, तो फिर हम लोगों के पास आ जाएंगे. उन्हें केवल पैसा और सत्ता का लोभी बताने और सत्ता जहां रहता है, वह वहीं रहते हैं. इस बयान पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि ‘उन्हें इस तरह की बात बोलते शोभा नहीं देता, उन्हें अपने गिरेबान में झलकना चाहिए कि उनके परिवार के सत्ता के दौरान क्या क्या हुआ, जीतनराम मांझी गरीबी से उठकर मुख्यमंत्री और आज केंद्रीय मंत्री है.
वहीं लोजपा के पशुपति पारस के महागठबंधन में जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होनें कहा कि ‘वह कही भी जाए, कोई फर्क नहीं पड़ता है. प्रधानमंत्री नारे दे मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और बिहार आगे बाद रहा है, इस बार हमलोग 2 तिहाई से जीतकर बिहार में अपनी सरकार बनाएंगे.