बिहार – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रदेश की पॉलिटिक्स का पारा हाई है. चिराग पासवान की पार्टी LJPR ने उनको (Chirag Paswan) सीएम बनाने की इच्छा जाहिर की. युवा LJP(R) प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य पांडेय ने कहा कि हमारे दल का एक एक कार्यकर्ता यही चाहेगा कि चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री बने.
प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य पांडेय ने कहा कि हमारा दल युवाओं का दल है, हमारे नेता चिराग पासवान देश में युवाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. एनडीए गठबंधन में झारखंड और महाराष्ट्र में जिस तरह से चिराग पासवान ने बीजेपी और एनडीए गठबंधन के लिए प्रचार किया, अब बिहार में बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ युवाओं को बढ़ाने की बारी है.
सीवान में लोजपा कितने सीट पर चुनाव लड़ेगी. इस पर आदित्य पांडेय ने कहा कि हम तो बिहार के साथ सीवान के सभी सीट पर चुनाव लड़ेंगे. रही बात सीट बंटवारे की तो ये गठबंधन का काम है, जिसमें सभी बड़े नेता और पार्टी के अध्यक्ष एक साथ बैठकर फैसला करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने की दावा करने की बात पर कहा कि हर कोई अपना प्रयास करता है.
उन्होंने आगे कहा कि जैसे बीजेपी और जदयू एक दल है, उसी तरह से महागठबंधन भी अपना प्रयास कर रहा है. गठबंधन में जो फैसला होगा मुख्यमंत्री का चेहरा वही होगा. एक कार्यकर्ता के रूप में मैं ही नहीं बल्कि हमारे दल का एक एक कार्यकर्ता यही चाहेगा कि चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री बने.