लालू यादव सियासी हाउस अरेस्ट, सुर्खियों में बने रहने के लिए ये सब’, जदयू नेता का बड़ा दावा

45

बिहार – बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के प्रदेश सरकार को घेरने पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव को उनकी पार्टी ने ही राजनीतिक नजरबंद कर दिया है, इसलिए वह सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसा बोल रहे हैं.

नीरज कुमार ने कांग्रेस के ईवीएम पर सवाल उठाने को गलत बताने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) नेता सुप्रिया सुले का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि देश के अंदर राजनीतिक ईर्ष्या की बुनियाद पर राजनीति की दिशा तय होती है, वे जहां पर चुनाव जीत जाते हैं, वहां पर ईवीएम सही और जहां हार जाते हैं, वहां पर गलत हो जाती है. जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद इंडी गठबंधन के बहुत सारे नेता परेशानी की हालत में हैं, इसलिए वे ईवीएम पर आरोप लगा रहे हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के पूर्व सीएम और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक को भारत रत्न देने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान का जदयू नेता केसी त्यागी ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह एनडीए के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री हैं. नवीन पटनायक ने ओडिशा को और नीतीश कुमार ने बिहार को संवारा है. उनकी उपलब्धि के लिए इस सम्मान से संवारा जाना चाहिए.

एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले के ईवीएम पर दोष को लेकर कांग्रेस को गलत ठहराने के बयान पर केसी त्यागी ने कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल कई दलों ने आपत्ति जताई है कि ईवीएम को दोष नहीं दिया जाए, इसमें कोई खोट नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here