अब नहीं जाएंगे मुजफ्फरपुर और वैशाली,सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा रद्द

45

बिहार –  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुजफ्फरपुर और वैशाली जिलों की प्रगति यात्रा रद्द कर दी गई है. यह फैसला पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद की वजह से लिया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर जिले में 400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले थे.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की मुजफ्फरपुर और वैशाली जिलों की प्रगति यात्रा रद्द कर दी गई है. 27 दिसंबर, 2024 दिन शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

 मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री की 27 और 28 दिसंबर को निर्धारित प्रगति यात्रा को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद रद्द कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली जिलों का दौरा करने वाले थे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here