अब मुख्यमंत्री ने बनाया नया प्लान,’महिला संवाद यात्रा’ टली.

68

पटना – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब ‘महिला संवाद यात्रा’ पर नहीं निकलेंगे. उन्होंने यह यात्रा शुरू करने से पहले ही अपना प्लान बदल लिया है. अब मुख्यमंत्री ‘प्रगति यात्रा’ पर निकलने वाले हैं. जेडीयू सूत्रों के मुताबिक, सीएम नीतीश की ‘महिला संवाद यात्रा’ अब ‘प्रगति यात्रा’ के नाम से जानी जाएगी. जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के प्रथम चरण की शुरुआत 23 दिसम्बर को होगी. वे पश्चिम चंपारण के चनपटिया से इसकी शुरुआत करेंगे.प्रथम चरण में 23 दिसम्बर से 28 दिसम्बर यात्रा होगी.

जानकारी के अनुसार, ‘प्रगति यात्रा’ का पहला चरण 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगा. इस यात्रा की शुरुआत वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण से होगी. इस दौरान नीतीश कुमार विभिन्न जिलों में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे और जनता से संवाद करेंगे. हर जिले में समीक्षा बैठकें भी आयोजित की जाएंगी. 23 दिसंबर को वाल्मीकि नगर बेतिया से शुरुआत, 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण, 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण यात्रा स्थगित, 26 दिसंबर को शिवहर और सीतामढ़ी, 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली. वैशाली के बाद नीतीश कुमार पटना लौट आएंगे.

पहले यात्रा का नाम ‘महिला संवाद’ यात्रा था, जिसे बदलकर ‘प्रगति यात्रा’ किया गया है. नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव ने पत्र जारी किया है. मुख्यमंत्री की बैठक में संबंधित विभागों के सचिव तो मौजूद रहेंगे, लेकिन मंत्रियों को वीसी के माध्यम से जुड़ने को कहा गया है. इतना ही नहीं, सांसद-विधायक-विधान पार्षद बैठक में भाग ले सकते हैं, लेकिन किसी भी विषय पर सवाल उठाने को स्वतंत्र नहीं होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here