कैमूर – रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन जीबी कॉलेज में माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में जहां बच्चों के भविष्य और शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है, वहां बीजेपी नेता गिरिराज सिंह बच्चों के हाथों में त्रिशूल बांट रहे हैं और नफरत की राजनीति कर रहे हैं. दीपांकर भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि बिहार में गिरिराज सिंह त्रिशूल यात्रा निकालते हुए जगह-जगह बच्चों के हाथ में त्रिशूल थमाने का काम कर रहे हैं, जबकि बच्चों को पढ़ाई और शिक्षा की बात करनी चाहिए.
दीपांकर ने यह भी कहा कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ आए थे, जिससे राज्य के विकास की दिशा तय होनी शुरू हुई थी. उस समय बिहार में जाति जनगणना हुई और विधानसभा से 65% आरक्षण का प्रस्ताव भी पास हुआ, लेकिन बीजेपी ने इस पर रोक लगा दी. उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार महागठबंधन को मजबूत करें ताकि इस प्रस्ताव को संसद में पास करवाकर संविधान की नौवीं अनुसूची में जोड़ा जा सके.
दीपांकर भट्टाचार्य ने अपने भाषण में बताया कि नवादा से पटना तक उनकी पदयात्रा के दौरान बच्चों से बातचीत हुई, जिसमें बच्चे अपनी पढ़ाई और स्कूलों की हालत को लेकर चिंतित थे. उन्होंने कहा कि बिहार में स्कूलों की हालत ठीक नहीं है और बच्चे इस पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं, जबकि गिरिराज सिंह नफरत और हिंसा का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग इस तरह के हथकंडे अपना कर भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं.