लोकसभा चुनाव 2024 -चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा एक्शन लिया गया है. आयोग की तरफ से बिहार-झारखंड सहित देश के 6 राज्यों के गृह सचिवों (होम सेक्रेटरी) को हटाने का आदेश दिया गया है. आयोग की तरफ से इन राज्यों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव को बरकरार रखने की दिशा में ये एक्शन लिया गया है. EC का कहना है यह एक्शन चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित कराने के लिए यह कदम उठाया गया है. चुनाव आयोग की इस कार्रवाई से कड़ा संदेश जाता है कि लोकसभा चुनाव 2024 में सभी को समान अवसर मिलने वाले हैं. जिन राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया गया है, उनमें बिहार, झारखंड के अलावा गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं.
बिहार सरकार के गृह विभाग में IAS एस सिद्धार्थ एडिशन चीफ सेक्रेटरी हैं. आईएएस के सेंथिल कुमार सेक्रेटरी हैं. IPS के सुनीता अनुपम स्पेशल सेक्रेटरी हैं. वहीं, आईएएस कपिल अशोक एडिशन सेक्रेटरी हैं. वहीं झारखंड में चंपई सरकार ने हाल ही में गृह सचिव अविनाश कुमार को हटाकर मुख्य सचिव एल खियांगते को ही गृह सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था. अब चुनाव आयोग ने उन्हें भी हटाने का आदेश दिया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटाने के निर्देश भी दिया गया है. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी सक्रिय चुनाव ड्यूटी से हटा दिया था.
लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा तो वहीं 1 जून को आखिरी यानी अंतिम चरण में वोट डाले जाएंगे और 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे. बिहार में सभी 7 चरणों में तो वहीं झारखंड में 4 चरणों में मतदान संपन्न कराया जाएगा.