कैमूर – कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा बिहार के हमारे मुख्यमंत्री कम संसाधनों के बावजूद बिहार का विकास करने में लगे हुए हैं वहीं देश के प्रधानमंत्री देश के संसाधनों को बेचने में लगे हैं ,जनता सब देख रही है 2024 में जनता इन्हें उठाकर फेंकने का करेगी काम, बिहार के 40 सीट पर हमारे नए गठबंधन इंडिया के उम्मीदवारों का होगा कब्जा। साल 2024 में भाजपा मुक्त देश और भाजपा मुक्त बिहार का होगा निर्माण।
जानकारी देते हुए बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि किसी भी सूरत में किसी भी परिस्थिति में बीजेपी की सफाई और मोदी जी को कुर्सी से उठा के पटकने की जनता की तैयारी है । जनता चाह रही है कि कितना जल्दी यह 2024 आए और जो केंद्र की निकम्मी जनता विरोधी, किसान विरोधी ,मजदूर विरोधी सरकार है, युवाओं का अरमान को जिसने कुचलने का काम किया है । इसलिए जनता चाहती है कि एकदम जड़ से भाजपा को उखाड़ करके फेंक दे, बिहार का 40 सीट जो है हम लोगों का महागठबंधन के जो नया इंडिया बना है उसके पक्ष में आने वाला है।
बिहार के मुख्यमंत्री कम संसाधन में इतना बेहतर विकास करके दिखाएं हैं और दूसरी तरफ मोदी जी ने देश की सारी संपत्तियां बेचने का काम किया । हमारे परम आदरणीय सम्माननीय गरीबों के मसीहा जन-जन के नेता लालू प्रसाद यादव जी हैं, और उनके साथ जो युवा चेहरा, नौजवानों के दिल के धड़कन है, नौजवानों और बेरोजगारों की उम्मीद है हमारे परम आदरणीय तेजस्वी बाबू, यह सब लोग मिल के बिहार के 40 के 40 सीट महागठबंधन के खाते में लाएंगे। सब लोग एकत्र है और वह समय का इंतजार कर रहे हैं 2024 का । साल 2024 में भाजपा मुक्त यह देश बनेगा और बीजेपी मुक्त बिहार भी.