पटना – लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है.विपक्षी पार्टियों ने अपने नए गठबंधन का नामकरण I.N.D.I.A तो कर लिया, लेकिन चुनाव में पीएम उम्मीदवार के लिए चेहरे का नाम घोषित अभी तक नहीं किया है. हालांकि, कांग्रेस राहुल गांधी को अपना पीएम मटेरियल बता रही है.
दरअसल, राहुल की संसद सदस्यता बहाल होने और बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर उनके भाषण के बाद कांग्रेस पार्टी काफी उत्साहित है. जिसको लेकर बिहार कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पीएम मैटेरियल बतलाने लगे हैं. कांग्रेस का एक-एक नेता और कार्यकर्ता चाहता है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बने.
कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी की इच्छा है, राहुल गांधी शीर्ष नेतृत्व पर हों. साल 2024 में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से उतार फेंकना है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा कहते हैं कि जो आदमी देश से इतना जुड़ा है और छोटी-छोटी बातों पर संवेदनशील हो जाते हैं. वह पीएम मटेरियल नहीं होगा तो कौन होगा.
हालांकि इन दोनों नेताओं से सवाल किया गया कि जेडीयू के कई मंत्री सीएम नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल घोषित करना चाहते हैं. इस सवाल को लेकर कांग्रेस के दोनों नेता सवालों का गोलमोल जवाब देते नजर आए.