पटना – बिहार भाजपा विधानमंडल दल के नेता श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि केन्द्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव टुकड़े टुकड़े गैंग की सोची समझी योजना है।
श्री सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में समूचा विपक्ष टुकड़े टुकड़े गैंग के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहा है।भारत के हित से इनका कोई लेना देना नहीं है।तथाकथित धर्म निरपेक्षता के नाम पर तुस्टीकरण औऱ देश विरोधी ताकतों को खाद पानी देने का ये काम कर रहे हैं।
श्री सिन्हा ने कहा कि चीन औऱ पाकिस्तान भारत के विकास और बढ़ती ताकत से भयभीत है।भारत का विश्व स्तर पर नेतृत्व की भूमिका में आना इनको खटक रहा है।वे देश के विपक्षी नेताओं से सम्पर्क साधकर अपना मिशन पूरा करने के प्रयत्न शील है।लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के रहते उनका सपना पूरा होने वाला नहीं है।
श्री सिन्हा ने कहा कि घमण्डी और तुस्टीकरण करने वाले विपक्षी दलों की निराशा और हताशा अब सार्बजनिक हो गई है।ये प्रधानमंत्री द्वारा परिवारवाद औऱ भरस्टाचार के खिलाफ हमला से परेशान हैं।देश की जनता ने इन्हें पहले से ही जमींदोज कर रखा है।राजनीतिक रूप से लगातार सिकुड़ने और लोकसभा में सीटों की संख्या में भारी कमी हो जाने के कारण अपने अपने भविष्य के लिये ये चिंतित हैं।
श्री सिन्हा ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर इनकी करारी हार तय है फिर भी ये गाल वजा रहे हैं।भाजपा के वदोलत लोकसभा में बिहार से16 सीट पाने वाले जदयू में यदि थोड़ी भी नैतिकता वची हो तो इन्हें अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ में वोट करने से पहले 100 वार सोचना चाहिए।राजद का एक भी लोकसभा सदस्य नहीं है फिर भी उनके नेताओं का अविश्वास प्रस्ताव पर वयान इनके अहंकार को दर्शाता है।