OMG 2 फिल्म की नहीं कम हो रही मुसीबतें, महाकाल मंदिर के पुजारियों ने भेजा लीगल नोटिस

82

OMG 2 Controversy: अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 रिलीज के पहले से ही विवादों में घिरी हुई है।अब फिल्म मेकर्स पर एक और मुसीबत आ गई है। दरअसल,उज्जैन में महाकाल मंदिर के पुजारियों ने अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 के खिलाफ लीगल नोटिस भिजवाया है। पुजारियों ने कथित रूप से फिल्म में दिखाए गए अपमानजनक दृश्य को हटाने की मांग की है।

भेजा लीगल नोटिस

 महाकाल मंदिर के पुजारी महेश और अन्य का कहना है कि इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है। यह फिल्म केवल वयस्क लोग देख सकते हैं। इसमें भगवान शिव और महाकाल से संबंधित जो भी दृश्य है, उन्हें हटाया जाना चाहिए। इसके लिए पुजारी महेश और अन्य ने आज उज्जैन में होने वाली जन सुनवाई में भी आवेदन दिया है। साथ ही फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस भिजवाया है। वहीं इस मामले में जब उज्जैन एडीएम का कहना है कि तथ्यात्मक जांच की जाएगी। इसके बाद नियमानुसार कार्यवाही होनी होगी, उसे वह करेंगे।

पुजारी ने कही ये बात

उज्जैन के महाकाल मंदिर के महेश पुजारी नेनिजी चैनल से बात करते हुए कहा, ‘हमने यह मांग की है कि इस फिल्म से महाकाल मंदिर से संबंधित सारे शॉट्स को हटाया जाए, क्योंकि यह अश्लील फिल्म है। इसे ए सर्टिफिकेट दिया गया है।इसको वयस्क ही देख सकते हैं। नाबालिक लोग नहीं देख सकते हैं। इसीलिए इस फिल्म पर जो शॉट है, महाकाल और शिव से संबंधित वो हटाए जाने चाहिए। यह हमने मांग की है जन सुनवाई में और अधिकार क्षेत्र जिलाधीश का बनता है कि वह इस पर प्रतिबंध लगा सकते हैं। साथ ही लीगल नोटिस भी शुरू किया है। नोटिस के साथ उन पर एक वाद भी प्रस्तुत करेंगे।’

इस फिल्म के साथ होगी क्लैश

 वहीं इस फिल्म की बात करें तो फिल्म में सेक्स एजुकेशन से संबंधित कहानी दिखाई जाने वाली है।जहां पंकज त्रिपाठी एक शिव भक्त का किरदार निभा रहे हैं, जिसका नाम कांति शरण मुद्गल है। कांति अपने बेटे की एक वीडियो लीक होने और उसकी जगहंसाई के बाद उसे न्याय दिलाने कोर्ट तक जाते हैं। कांति की इस लड़ाई में उनका साथ भगवान शिव बने अक्षय कुमार देंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। बताते चलें ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।ये फिल्म का क्लैश सनी देओल की गदर 2 से होगा। जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में नजर आएंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here