डेस्क – NDA से नाता तोड़ने के बाद से नीतीश कुमार को बीजेपी फुटी आंख भी नहीं सुहा रही है. बिहार या अन्य सभी मसलों पर भाजपा और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू आमने-सामने हो जाती हैं. चाहे वो विपक्षी दलों का नया गठबंधन हो, नई संसद का उद्घाटन हो या फिर दिल्ली सेवा बिल ही क्यों न हो. जेडीयू की ओर से बीजेपी का कड़ा विरोध किया गया है. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर भी जेडीयू के सांसद पीएम मोदी और उनकी सरकार की नीतियों पर बरसने वाले हैं. लोकसभा में पिछले हफ्ते गृह मंत्री अमित शाह और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बीच नोकझोंक भी जगजाहिर है. लेकिन इन सबके बावजूद भाजपा ने बड़ी ही चालाकी ने दिल्ली सेवा बिल पारित होने या यूं कहें कि अपनी जीत की घोषणा जेडीयू के ही सांसद से करवा दी.
हम बात कर रहे हैं राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की, जिन्होंने दिल्ली सेवा बिल पर वोटिंग के बाद बिल के पारित होने या एनडीए की जीत का ऐलान किया. उपसभापति हरिवंश ने कहा- दिल्ली सेवा बिल पर एनडीए के पक्ष में 131 तो विपक्ष में 102 सांसदों के वोट पड़े हैं. इसलिए यह बिल सदन से पारित हो गया है. हरिवंश राज्यसभा के उपसभापति होने के अलावा जेडीयू के सांसद भी हैं. बता दें कि जेडीयू ने अपने सभी सांसदों के लिए दिल्ली सेवा बिल को लेकर व्हिप जारी किया था. इसमें हरिवंश नारायण सिंह भी शामिल थे, लेकिन बीजेपी के फ्लोर मैनेजमेंट का कमाल देखिए कि हरिवंश ने बिल पर वोटिंग में हिस्सा भी नहीं लिया और सरकार की जीत का ऐलान भी कर दिया.
यह दूसरा मौका है जब बीजेपी ने राज्यसभा के उपसभापति के बहाने नीतीश कुमार को एक तरह से चिढ़ाने का काम किया है. बीजेपी का फ्लोर मैनेजमेंट चाहता तो राज्यसभा के सभापति ओमप्रकाश धनखड़ ही वोटिंग के समय मौजूद रहते और उस स्थिति में उपसभापति हरिवंश को वोट देने के लिए बाध्य होना पड़ता, क्योंकि जेडीयू ने व्हिप जारी कर दिया था. ऐसे में बीजेपी ने ऐसी चाल चली कि विपक्ष का एक वोट कम भी हो गया और बीजेपी या एनडीए सरकार के पक्ष में 2 वोट एक्सट्रा भी आ गए.