प्रतापपुर – झारखंड के चतरा के प्रतापपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार संजीव ने अस्पताल में चिकित्सकों की कमी का हवाला देते हुए अस्पताल में इमरजेंसी और रात्रि सेवा बंद कर दी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने इस मामले में अस्पताल के मुख्य द्वार पर एक सूचना भी चिपका दिया है.
इस सूचना में यह बताया गया है कि अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है, जिसके कारण रात्रि व इमरजेंसी की सेवा बंद कर दी गई है. इतना ही नहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अस्पताल में इमरजेंसी सेवा बंद करने की सूचना जिले के सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद को भी पत्र के माध्यम से दी गई है. अस्पताल में इमरजेंसी सेवा बंद होने की सूचना पढ़कर मरीज अस्पताल से वापस लौट रहे हैं.
इस मामले में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार संजीव ने बताया कि उनकी ड्यूटी एक से चार अगस्त तक देवघर श्रावणी मेले में लगी थी. वह वापस प्रतापपुर लौट आए हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिस्थापित एक अन्य चिकित्सक डॉ पंचम घासी का स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया गया है. ऐसे में यहां चिकित्सकों की घोर कमी हो गई है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इकलौते चिकित्सक है.
इसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. चिकित्सक के नहीं रहने के कारण ही उन्होंने रात्रि और इमरजेंसी सेवा बंद करने की सूचना चिपकाई है. इनके द्वारा सिविल सर्जन से 4 चिकित्सक की भी मांग की गई है.